Earlier this week Virat Kohli became the first cricketer as well as the first Indian to reach 100m followers on his official Instagram profile. On Wednesday, he posted a video to thank the fans after reaching the feat. Taking to his Instagram account Kohli wrote You have made this journey beautiful. Feeling blessed and grateful for all the love.
भारत के कप्तान विराट कोहली की लोकप्रियता दुनिया में अपना डंका बजा रही है. क्रिकेट के मैदान पर तो उन्होंने खूब रिकॉर्ड्स बनाए हैं लेकिन अब सोशल मीडिया पर भी किंग कोहली रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोवर्स पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. विराट कोहली की इस उपलब्धि पर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भी बधाई दी.
#ViratKohli #ViratKohliInstagram #ICC